छत्तीसगढ़बिलासपुर

उचित मूल्य कि दुकान ग्राम पंचायत भिलौनी ( जोंधरा ) को निरस्त किया जाये।

मस्तूरी बिलासपुर रूपचंद राय
फर्जी तरीके से उचित मूल्य कि दुकान ग्राम पंचायत भिलौनी ( जोंधरा ) को निरस्त करने विषयान्तर्गत लेख है कि में निर्मल कुमार केवट पिता थूकेल राम केवट निवासी ग्राम पंचायत भिलौनी थाना पचपेड़ी तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर छग का निवासी हूँ जो कि महामाया खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित भिलौनी ( जोंधरा ) समिति का अध्यक्ष हूँ जो कि मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है जो उचित मूल्य दुकान का आदेश हुआ है । जो किया है वह फर्जी तरीके से किया गया है । वह मुझे किसी प्रकार की जानकारी या पता नहीं है । जो दुकान किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा आदेश कराकर उचित मूल्य का दुकान चलाया जा रहा है उसे तत्काल निरस्त किया जावें । यह समिति का पंजीयन क्रं . 522 पंजीयन दिनांक 09.06.2020 ग्राम पंचायत भिलौनी ( जोधरा ) समिति के अध्यक्ष के किसी प्रकार की जानकारी नहीं है यह फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाये जो कि संचालनकर्ता हीरा लाल केंवट पिता राजाराम केवट ग्राम भिलौनी ( जोंधरा ) थाना पचपेडी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग. निवासी है किसी प्रकार की गडबडी या घोटाला पाये जाने पर कार्यवाही किया जायेगा । संचालनकर्ता हीरालाल केंवट पिता राजाराम केंवट स्वयं का जिम्मेदार होत महामाया खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी । प्राथमिति मर्या . भिलौनी 17/20/2022 दिनांक : – 2208 2022 2011-20 181025 w * निर्मल कुमार केवट पिता थूकेल राम केंवट निवासी ग्राम पंचायत भिलौनी थाना पचपेडी तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.. प्रतिलिपि : 1. खादय विभाग जिला बिलासपुर को सूचनार्थ 2. अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी जिला बिलासपुर को सूचना ✓ 3. मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी जिला बिलासपुर को सूचनार्थ दिनांक