
मोदी के प्रधानमंत्री बनने एवं अमर अग्रवाल के विधानसभा चुनाव जीतने, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने पर तिरुपति बाला जी में मूडन कर बाला उतरवाया।
बिलासपुर :- भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद शैलेन्द्र यादव ने मानता मानते हुए पिछले कई वर्षो से अपने बाल बढ़ा रहें थे उनकी प्रभु तिरुपति बाला जी में बड़ी आस्था है यादव ने प्रभु से तीन मानता मानी थी जिसके पूर्ण होने तक बाल बढ़ाने का प्रण लिया था जो पूरी होने पर तिरुपती जाकर उन्होंने अपने बाल प्रभु के चरणों में समर्पित किया।
यादव ने उनकी जो मानता थी वो उन्होने खुद बताया की देश में फिर से प्रधानमंत्री हमारे नेता नरेंद्र मोदी बने, बिलासपुर विधानसभा से कदावर नेता अमर अग्रवाल विधानसभा चुनाव जीते और तीसरी मानता रही भाजपा की सरकार फिर से छत्तीसगढ़ में बने ये तीनों मानता पूरी होने पर गुरुपूर्णिमा के दिन तिरुपति बाला जी में बाल उतरवाकर प्रभु के दर्शन किये..