छत्तीसगढ़बिलासपुर

*रामदेवी रमेश मौर्य को मिल रहा क्षेत्र के नागरिकों का समर्थन। बिल्हा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13से उम्मीदवार है

*रामदेवी रमेश मौर्य को मिल रहा क्षेत्र के नागरिकों का समर्थन। बिल्हा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13से उम्मीदवार है

*(पत्रकार शराफ़त अली की रिपोर्ट )*

बिलासपुर :- जनपद पंचायत बिल्हा क्षेत्र क्रमांक 13 की उम्मीदवार रामदेवी ने कहा पूर्व के सदस्य क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को भी ठीक से नहीं कर पाए जिससे क्षेत्र की जनता उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है वार्ड के हर माताओ, बहनो, भाइयो के सभी का पूरा समर्थन मिल रहा है वार्ड की जनता मुझे बिल्हा जनपद पंचायत में सबसे ज्यादा मतो से जिताएगी ऐसा मेरा पूरा विश्वास है और में उनके इस विश्वास में खरी उतरूँगी वार्ड की समस्याओ को पूरा करने का संकल्प लेती हूं

क्षेत्र क्रमांक 13 में कार्यों के लिए किसी भी प्रकार से मद की समस्या नहीं रहेगी वार्ड में सर्व प्रथम किये जायेंगे कार्य :-

बिल्हा जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 13 में सर्व प्रथम मूलभूत समस्या रोड, नाली,पानी एवं सुरक्षा पर कार्य किया जायेगा

1. आधार भूत सुविधाएँ पक्की सडके एवं गलिया विकसित करना, जल निकासी एवं सींवर लाईन की उचित व्यवस्था करना, से 24X7 स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, से नियमित सफाई व्यवस्था एवं कचरा निस्तारण को प्रभावी ढंग से लागू कराना, पेस्ट्रीट लाईट एवं सर्वाजानिक स्थलों में रोशनी की उचित व्यवस्था करना।

2 महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण महतारी वंदन का लाभ सभी पात्र महिलाओं तक पहुँचाना, वार्ड में CCTV कैमरों की व्यवस्था करना, महिला सहायता केन्द्र की स्थापना (उदा महतारी वंदन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री अवास आदि) से महिलाओं एवं युवाओं के लिये स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्था, निरतंर पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था करना।

3. स्वास्थ्य और शिक्षा स्वास्थ्य समय-समय पर स्वास्थ्य परिक्षण शिविर लगवाना, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतू घर पहुँच सुविधा प्रदान करना, मिनि ई लाइब्रेरी की व्यवस्था, थ्परीक्षा की तैयारी हेतू मोटीवेशनल कार्यक्रम कराना.

4. युवा और खेल सुविधाएँ आधुनिक व्यायापम शाला की स्थापना करना, युवाओं के लिये प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतू प्रशिक्षण, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियो को प्रोत्साहन प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में पात्र युवाओ को बिना गांरटी लोन दिलाने में मदद करना।

5. सामुदायिक भवन एवं उद्यान वार्ड के उद्यान में ओपन जिम की स्थापना करना।