छत्तीसगढ़सारंगढ

सरकारी अस्पताल की आवश्यकताओं को अनदेखा न करे कांग्रेस-ABVPटिया चौहान

सरकारी अस्पताल की आवश्यकताओं को अनदेखा न करे कांग्रेस-ABVPटिया चौहान

सारंगढ -: गरीब लोगों के स्वास्थ्य के साथ सरासर खिलवाड़ हो रहा है लेकिन किसी का मुंह नहीं खुलता इस विषय में कि किस तरह विगत सालों से सरकारी अस्पताल में क्षेत्रवासी ब्लड बैंक के लिए परेशान थे,काफी किल्लत और इंतज़ार के बाद देर से आया;चलो आया तो सही लेकिन ये क्या वहां के मरीजों को ब्लड चाहिए रहता है तो वहां ब्लड स्टोरेज की सुविधा की उपलब्धता केवल एक आखरी और दुविधापूर्ण विकल्प मात्र है बाकी ब्लड निकालने की कोई सुविधा तो है ही नहीं।मरीज़ के घरवालों के बुलाने पर रक्तदाता जाते तो हैं लेकिन ये क्या वहां पर ब्लड निकालने का आदेश अभी तक मिला ही नहीं हालांकि स्टोरेज में रखे ब्लड कभी कभार डूबते को तिनके का सहारा साबित होता है तो कभी कभी रेगिस्तान में धूप जो पानी जैसा दिखता है और पास जाने पर कुछ नहीं रहता फिर
बाहर कहीं ब्लड बैंक से खरीदकर लाने में मरीज के घर वालों को पैसों का भार पड़ता है जबकि रक्तदाता उन्हें मिल जाते हैं फिर भी समस्या वहीं की वहीं रहती है;मैं पूछना चाहती हूँ आखिर सक्षम राजनेता क्यों नहीं चाहते कि सारंगढ़ अस्पताल का काया कल्प सुधरे और गरीब मरीजों के इलाज के लिए उचित से उचित व्यवस्था उपलब्ध हों।
सारंगढ़ एक ऐसा क्षेत्र जहां हर सरकारी संस्था है और विधायक के साथ सक्षम अधिकारी के नाम से सरकार भी हैं कोई बताएगा क्या करने उतरे हैं मैदान में वेतन भोगने या पद की शेख़ी बघारने?
बाकी चीज़ में नियतखोर राजनीति करो पर गरीबों के स्वास्थ्य,शिक्षा,राशन,आवास और रोजगार से मत खेलो।