गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़

मरवाही वनमंडल के निर्माण कार्यो में करोड़ो की अनियमितता, विधानसभा अध्यक्ष ने लोकार्पण से किया इंकार

मरवाही वनमंडल के निर्माण कार्यो में करोड़ो की अनियमितता, विधानसभा अध्यक्ष ने लोकार्पण से किया इंकार

रितेश गुप्ता की रिपोर्ट जीपीएम

जीपीएम । मरवाही वन मंडल पेंड्रारोड़ मढ़ना परिसर में करोड़ो का निर्माण कार्य तत्कालिक प्रभारी वनमंडलाधिकारी संजय त्रिपाठी के द्वारा कराकर करोड़ो की अनियमितता(भ्रष्टाचार) की गई है जिसकी शिकायत लगातार प्रेस के माध्यम से व कांग्रेस पदाधिकारियो के द्वारा भी सबंधित विभाग के उच्च अधिकारियो से शिकायत की गई है ।

जिसका लोकार्पण रविवार को विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डॉ चरणदास महंत के हाथों कराने की प्लानिग पूर्व डीएफओ संजय त्रिपाठी के द्वारा एक दो कांग्रेस के पदाधिकारी से मिलकर बनाया गया था।और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के तय प्रोटोकाल के विपरीत लोकार्पण का कार्यक्रम मढ़ना में आयोजित किया गया लेकिन कांग्रेस जनो के भारी विरोध की वजह से लोकार्पण नही हो सका । डॉ महंत ने भी वन विभाग में इस प्रकार हो रहे अनियमित्ता एवम् भ्रष्टाचार पर नाराजगी जाहिर की और लोकार्पण करने से मना कर दिया । वही वन विभाग के द्वारा जिले में कराये जा रहे अधिकांश कार्यों का यही हाल है जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने लोकार्पण से मना कर दिया जिससे पूरे विभाग की किरकिरी हो रही है अब देखना यह होगा कि वन विभाग इस पर कैसे अंकुश लगाता है ।