छत्तीसगढ़सारंगढ

प्रदेश महामंत्री बनने के बाद सारंगढ़ में हुआ ओपी चौधरी का भव्य स्वागत, प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार – ओपी चौधरी

प्रदेश महामंत्री बनने के बाद सारंगढ़ में हुआ ओपी चौधरी का भव्य स्वागत, प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार – ओपी चौधरी

सारंगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी का प्रथम सारंगढ़ आगमन हुआ जिसका नव गठित ज़िला के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
बता दे की ओपी चौधरी के स्वागत के लिए सालर-केड़ार मंडल द्वारा कनकबीरा से बाइक रैली के माध्यम से स्वागत किया गया, तदउपरांत बाइक रैली दानसरा बेरियर पहुँचा जहां पर क़ोसिर मंडल, भेड़वन-गुडेली मंडल तथा केड़ार मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया, के बाद विशाल रैली स्वरूप में ओपी चौधरी का क़ाफ़िला सारंगढ़ के जेलपारा पहुँचा जहां पर नगर मंडल के द्वारा श्री चौधरी को लड्डू से तौला गया। ज़ोरदार नारेबाज़ी के साथ रैली सारंगढ़ के नगर में प्रवेश किया जहां सभी चौक चौराहों पर नगरवसियों द्वारा पुष्पगुच्छ तथा लड्डू एव केला तौल कर स्वागत किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में युवा नेता हरिनाथ खुंटे अपने टीम के साथ सक्रिय भूमिका रहे, तथा नवगठित ज़िला के समस्त युवा कार्यकर्ताओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय नज़र आ रहे थे। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक केराबाई मनहर, ज़िला उपाध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय गोपाल, अमित अग्रवाल, वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केसरवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनानाथ खुंटे, प्रदेश मंत्री कुलकित चंद्रा, अरविंद हरिप्रिय, सांसद प्रतिनिधि भुवन मिश्रा, ज़िला महामंत्री सुभाष जालान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिनाथ खुंटे, मंडल अध्यक्ष भूषण चंद्रा, देवेंद्र रात्रे, चिंता साहू, रविंद्र पटेल, भूतनाथ पटेल, मोहन पटेल, अमित तिवारी, ज़िला पंचायत सदस्य अजय नायक, पार्षद सत्येंद्र बारगाह, मयूरेस केसरवानी, महामंत्रीगण शिवम चंद्रा, राम कुमार थूरिया, एस कुमार यादव, रमेश तिवारी,मंडल उपाध्यक्ष टार्जन महेश, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार महिलाने,वरिष्ठ भाजपा नेतागण टिकाराम पटेल, राम कृष्ण नायक, बरत साहू, मनोज मिश्रा, जीवन रात्रे, मनोज जायसवाल, जय बानी, देवमति लहरे, नंदनी वर्मा, मीरा जोल्हे, शिव कुमारी चौहान, रामचरण पटेल, भारत जटवर, खूबचंद बिलाईगढ़, भारत भूषण जोल्हे, मनोहर पटेल, युवा मोर्चा से हरि नाथ खुंटे, ज़िला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष जितु जोल्हे, नयन बेहार, दीपक साहू, जय किसन पटेल, उमेश विश्वकर्मा, डोरीलाल चंद्रा, आकाश भारद्वाज मंडल अध्यक्ष, हरि शंकर निराला, विंशु शर्मा ज़िला कार्यकारिणी सदस्य, बृहस्पति यादव, मणिराम वर्मा, भूनेश्वर चंद्रा, भनेश चौरगे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *