छत्तीसगढ़बिलासपुर

कांग्रेस नेता ने आईजी, एसपी से की शिकायत कि भरत गोविन्द द्वारा उन्हें बदनाम करने एवं झूठी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाए।

कांग्रेस नेता अनस खोखर को दोस्त की मदद करना पड़ा महंगा उसने लगाया ब्याज खाने का आरोप?

बिलासपुर-: युवक कांग्रेस नेता अनस खोखर ने विगत दिनों भरत गोविन्द के द्वारा उन पर लगाये झूठे आरोपो को लेकर आईजी, एसपी बिलासपुर को शिकायत की है कि भरत गोविन्द को वो बहुत अच्छे से जानते है वो उसके बचपन का दोस्त है और उसने उसी का फायदा उठाते हुए मेरे से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद मांगी थी जिसे मेरे द्वारा उसे दिया गया था और कुछ दिनों में वापस करने की बात की थी लेकिन उसकी नियत पैसा वापस करने की नही होने के कारण मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगाया गया है क्योंकि में एक राजनीतिक व्यक्ति के साथ व्यापारी भी हूं कहि न कहि उसके द्वारा ये षड्यंत्र रचा गया जिसके चलते उसे पैसा वापस न करना पड़े ।


मेरे द्वारा भरत गोविन्द से पैसा वापस मांगने पर उसने नवागढ़ अपना पैतृक गांव बुलाया लेकिन उसके द्वारा वहां भी मुझे गुमराह किया जिसकी शिकायत मेरे द्वारा नवागढ़ थाने में की गई थी भरत गोविन्द ने दोस्ती का फायदा उठाते हुए मेरे पैसा वापस नही कर रहा है उसके साथ ही मेरी छवि को भी खराब करने कोशिश की है जिसके ऊपर एफआईआर कर उचित कार्यवाही करें।