छत्तीसगढ़सारंगढ

गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू के कर कमलों से परसदा बड़े मंडी में धान खरीदी का हुई शुरुआत।

गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू के करकमलों से परसदा बड़े मंडी में धान खरीदी का हुवा सुरुवात

राकेश पटेल, नरेश चौहान, मुकेश साहू, मिठाईलाल, साहेबराम सहित अनेक किसान रहे उपस्थित

सारंगढ!! पूरे छत्तीसगढ़ में 1 दिसबंर से धान खरीदी शुरू हो गया है, जगह जगह किसानो में भारी उत्साह देखा जा रहा है, छ्त्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश के 2 हजार 399 केंद्रों पर धान खरीदी की शुरुवात कर दी है! रायगढ़ जिले के परसदा बड़े गांव में बड़े धूम धाम और उत्साह से किसानों ने धान की बिक्री की
मंडी में धान ख़रीदी की शुरूवात छ्त्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारंगढ कोषाध्यक्ष किसान नेता राकेश पटेल , विधायक प्रतिनिधि राजस्व विभाग एवम बीडीसी नरेश चौहान, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश साहू,मिठाई लाल , गेंदलाल साहू , पद्मा साहू ,साहेब राम साहू , दीपक साहू , कार्तिक साहू , कौशल पटेल ,पुकराम , फुलसाय, समीप अनन्त, नावेत, सहित मंडी क्षेत्र के समस्त किसान उपास्थित रहे!