छत्तीसगढ़बिलासपुर

द कंट्री क्लब में “काफी विथ कका” कैफै शुभारंभ -: अजय श्रीवास्तव

द कंट्री क्लब, कोनी रोड में “काफी विथ कका” कैफै शुभारंभ
बिलासपुर -: तेजी से बदलती लाईफस्टाईल में दोस्तो या परिवार वालों के साथ आउटिंग में बाहर एंजाय करने का चलन बढ़ गया है। ऐसे समय में आधुनिक व सर्वसुविधा युक्त रेस्टारेंट जहाँ स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद उठाया जा सके, जाने की इच्छा हर किसी की होती है। बिलासपुर में कोनी रोड स्थित कंट्री क्लब गार्डन रेस्टोरेंट ऐसा ही स्थान है। जहाँ आनंद उल्लास के पलने को फेमिली या दोस्तो के साथ सेलीब्रेट किया जाता है। कंट्री क्लब में 23 दिसम्बर को “कॉफी विथ कका” का शुभारंभ संपन्न हुआ। शहर के काफी प्रेमियों के लिये एक ऐसा कैफेटेरिया जो विभिन्न वेरायटीज की कॉफी के साथ ही स्नेक्स में कांटीनेंटल डिशेज, पिज्जा बर्गर, साऊथ इंडियन डिशेज, हाट एंड कोल्ड बिवरेज, मॉकटेल आदि का स्वाद सभी को पसंद आ रहा है। आधुनिक साज-सज्जा व सुविधाओं के कारण “कॉफी विथ कका” बिलासपुर में फेमिलीज व युथ के लिये, हर ओकेजन पर सेलेब्रेशन पार्टीयों के लिये लोकप्रिय स्थान है। कंट्री क्लब के विशाल कैम्पस में “अान्या पैलेस”, मैरिज रिसार्ट अपनी सर्वसुविधा युक्त सर्विसेस जैसे एम्पायर गार्डन, पार्टी लॉन, एमराल्ड कांफ्रेस हाल, एसी नान एसी डीलक्स रूम्स व किटी पार्टी हाल उपलब्ध है। मैरिज हाल में कैटरिंग डेकोरेशन स्पेशल ब्राइड्रल एंट्री, फुल एसी 200 गेस्ट की केपेसिटी बड़ा स्टेज 100 से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा इसकी विशेषता है जो मैरिज स्थल के रूप में इसे पहली पसंद बनाता है। किसी भी पार्टी में मैरिज, बर्थडे, किटी पार्टी में पसंद के अनुसार खाने की वेरायटीज व टेस्ट मेहमानों को पसंद आता है।इस अवसर पर महापौर श्री रामशरण यादव, पर्यटन मंडल के अध्य्क्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक आदि मौजूद थे।